'Bigg Boss OTT 2' winner Elvish Yadav becomes no.1 in India: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव ने 19 अगस्त को इतिहास रच दिया. यूट्यूबर के लाइव स्ट्रीम पर एकाएक इतने लोग जुड़े कि उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. Elvish Yadav ने बिग बॉस सीजन 16 जीते MC Stan का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लाइव में 595K लोगों की रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल की. यूट्यूबर का लाइव ज्यादा देर तक नहीं चला और ये हैवी ट्रैफिक की वजह से क्रैश हो गया. इसी के साथ वे भारत के लाइव में सबसे ज्यादा देखें जाने वाले शख्स बन गए हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड 'बिग बॉस 16' के विजेता एमसी स्टेन के नाम था, जिनके लाइव में 5.41 लाख दर्शकों ने हिस्सा लिया था दुनियाभर की बात करें तो एल्विश यादव लाइव में सबसे ज्यादा देखें जाने वाले लोगो की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी नाम है.
ट्विटर अकाउंट बिग बॉस तक के मुताबिक, एक पोस्ट में लिखा है, 'एल्विश यादव का इंस्टा लाइव क्रैश हो गया. एल्विश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और भारत में सबसे ज्यादा इंस्टा लाइव (595,000+) देखा. उनका लाइव वर्ल्ड टॉप 10 रैंक में भी शामिल हुआ.'
पोस्ट में एल्विश का एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें वो इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए अपने सभी फैंस को धन्यवाद दे रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में कहा, 'जैसा कि आप सभी ने देखा होगा, कि मेरा लाइव क्रैश हो गया था, मेरा फोन लोड नहीं हो पा रहा था. इंस्टाग्राम भी क्रैश हो गया था.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अच्छी खबर यह है कि हमने भारत में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब नंबर 1 हैं. आप सभी को धन्यवाद. अगर आप नहीं होते तो यह रिकॉर्ड नहीं टूटता और न ही आपका भाई यहां तक पहुंच पाता. आप सभी को धन्यवाद.'
शो जीतने के बाद, एल्विश ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे पता था कि जीतूंगा तो मैं ही. शायद अभिषेक (मल्हान) काफी मजबूत थे. वह अपने लाखों फॉलोअर्स के समर्थन से शुरुआत से ही घर में थे. यह ऐसा था जैसे उसके जीतने के मौके हैं पूरे-पूरे. लेकिन, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं एकतरफा विजेता बनूंगा.'
ये भी देखें : Rajinikanth ने की यूपी के पूर्व सीएम Akhilesh Yadav से मुलाकात, 'हम फोन पर बात करते हैं'