Bigg Boss OTT 3 Payal Malik Video: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक पर 'बिग बॉस ओटीटी-3' का पहला 'वीकेंड का वार' भारी पड़ा. रविवार को उन्हें पर्याप्त वोट न मिलने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया.अब पायल मलिक ने'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पायल ने अपने एलिमिनेशन पर रिएक्ट करते फैंस से बात की .
पायल ने कहा, 'मुझे पता है मैं वोटिंग की वजह से बाहर नहीं आई हूं, घरवालों की वजह से बाहर आई हूं. कुछ घरवालों ने जिन्होंने मुझे नॉमिनेट किया था, उस वजह से मैं बाहर आई हूं. नहीं तो मैं और अच्छा खेल रही थी. मैं जैसी थी मैं वैसी ही दिख रही थी. आप लोगों को'
पायल ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा- 'मेरा साथ देने के लिए और वोट देने के लिए थैंक्यू.' इतना ही नहीं, पायल ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपने फैंस से सवाल भी पूछा है कि 'क्या मेरे साथ गलत हुआ?'
शो के होस्ट अनिल कपूर ने जब पायल के एविक्शन की अनाउंसमेंट की तो वे काफी उदास नजर आईं. हालांकि इस दौरान पायल के पति अरमान मलिक का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल जैसे ही पायल मुख्य दरवाजे की ओर बढ़ी, अरमान ने मुस्कुराते हुए कहा कि ठीक है. अरमान ने कहा कि वे खुश है कि पायल बाहर हो गई वे चाहते थे कि पायल रूके और लड़े लेकिन वे चली गई हैं तो वे इससे भी खुश हैं.
ये भी देखें : 'Refugee' के 24 साल पूरे होने पर Amitabh Bachchan ने दी Abhishek Bachchan को बधाई, कहा - लव यू भय्यू