स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस' 17 (Big Boss 17) के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने मंगलवार को मुंबई में 'बिग बॉस' ओटीटी सीजन 3 के लॉन्च पर बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) से उनके होस्टिंग टैलेंट और एक्स होस्ट और एक्टर सलमान खान के साथ कम्पेरिज़न पर सवाल उठाया.
अनिल ने मुनव्वर के सवाल को हंसकर टाल दिया. दरसल यह पूछे जाने पर कि लोग उनके होस्टिंग टैलेंट की तुलना कैसे करेंगे, अनिल ने कहा, 'मुनव्वर, यह एक बहुत ही गलत सवाल है जो मुझसे पूछा गया है. सलमान खान की जगह कोई नहीं ले सकता, और अनिल कपूर की जगह भी कोई नहीं ले सकता. सलमान बहुत अच्छे हैं और मैंने खुश हूं, मैंने उनसे पहले इस बारे में बात की थी, आइए कोई विवाद पैदा न करें, यह बिग बॉस के घर में होगा.'
अनिल ने आगे कहा, 'मेरे परिवार में हर कोई इसे लेकर बहुत एक्साइटेड था. मैं वास्तव में हैरान था कि मेरी पत्नी सुनीता इस बात को लेकर बहुत एक्साइटेड थी कि मैं बिग बॉस की होस्ट करूंगा.'
ये भी देखें : नवाजुद्दीन की बेटी को है एक्टिंग में इंटरेस्ट, कहा- मुझसे एक्टिंग सीखने में उसको कोई इंटरेस्ट नहीं है...