Bigg Boss OTT 3: Payal Malik evicted from show: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का पहला 'वीकेंड का वार' अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका की तिकड़ी के लिए दुखद रहा. ऑडियंस से पर्याप्त वोट न मिलने के कारण पायल मलिक रविवार को शो से बाहर हो गईं. पायल शो से एविक्ट होने वालीं दूसरी कंटेस्टेंट्स हैं.
इससे पहले, शो की शुरुआत में बॉक्सर नीरज गोयल एविक्ट हो गए थे. पायल को शो से बाहर किए जाने से उनके फैंस नाराज हैं. सोशल मीडिया पर पायल के एविक्शन से नाराज फैंस ने इसे गलत और एकतरफा फैसला बताया.
पहले वीकेंड का वार एपिसोड में शो के होस्ट अनिल कपूर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आए. घर में हो रहे जबरदस्त कलैश और बिना बात के अकड़ दिखाने पर एक्टर अनिल कपूर ने कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ लगाई.
पायल मलिक की बात करें तो उनका सफ़र काफ़ी विवादों से भरा रहा. शो के ग्रैंड प्रीमियर में जब पायल ने बताया कि कैसे उनके पति अरमान मलिक ने उनकी सबसे अच्छी दोस्त कृतिका (जो उनकी दूसरी पत्नी हैं) के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया, तो उन्हें काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
पायल मलिक पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पायल ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में अपने सफर के बारे में बात की और कहा कि उनपर उनके पति की दूसरी शादी का असर नहीं हुआ इसलिए ये शो भी उनके लिए आसान होगा.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha की हील्स पकड़े नजर आए Zaheer Iqbal, इस क्यूट मोमेंट पर पति को दिया ग्रीन फ्लैग का टैग