ब्लॉगर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) को विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने शो के मेकर्स पर बड़ा आरोप लगाया है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने के बाद भी शो के विनर रहे एल्विश ने मेकर्स पर कैश प्राइज का अब तक भुगतान नहीं करने का खुलासा किया है.
दरअसल, हाल में ही एल्विश एक्ट्रेस शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में दिखें, जहां उन्होंने शो से रिलेटेड कई अहम मुद्दो पर बातचित की.
शो के दौरान शहनाज़ ने एल्विश के होथ में दो फोन देख मजाकिया अंदाज में पूछा कि वह अपना तीसरा फोन कब खरीद रहे हैं. इस पर एल्विश ने उसे बताया कि उनके पास पहले से ही तीन फोन हैं.
इस पर फिर शहनाज़ ने पूछा, 'तो अब आप चौथा कब खरीद रहे हैं?' इसके जवाब में एल्विश ने कहा- 'चौथा लेंगे, जब बिग बॉस वाले 25 लाख रुपये भेज देंगे.' जिसपर शहनाज निरासा जताते हुए कहा- 'ये तो गलत बात है, यार'
एल्विश ने हाल ही में दुबई में एक आलीशान घर खरीदा है. उन्होंने अपने ब्लॉग में अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट का दौरा किया था और यह भी खुलासा किया था कि इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपये है.
ये भी देखिए: 'Leo' Hindi poster Out: एक-दूसरे के खुन के प्यासे दिखें Thalapathy Vijay और Sanjay Dutt, एक्शन मोड ऑन