'बिग बॉस तेलुगु सीजन 7' के विनर पल्लवी प्रशांत को शो के समापन के बाद अन्नपूर्णा स्टूडियो के पास शांति भंग करने के आरोप में बुधवार को हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया. जुब्ली हिल्स पुलिस स्टेशन में प्रशांत के खिलाफ केस दर्ज हुआ हैपुलिस के मुताबिक शो के रनरअप अमरदीप चौधरी की कार में उनके फैन्स ने तोड़फोड़ की थी.उनके साथ काफी बदसलूकी की थी.
विनर पर धारा 147, 148, 290, 353, 427 आर/डब्ल्यू 149 आईपीसी और धारा 3 पीडीपीपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा कि 17 दिसंबर को समापन समारोह के बाद के जश्न में अप्रत्याशित मोड़ आ गया क्योंकि पल्लवी प्रशांत के प्रशंसक स्टूडियो में जमा हो गए और उपविजेता अमरदीप चौधरी की कार में तोड़फोड़ की.अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले में शामिल दूसरे लोगों की पहचान कर रहे हैं.
पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में उनपर मामला दर्ज किया है.पल्लवी प्रशांत यूट्यूबर हैं. वह तेलांगाना के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं.मामले में उनके छोटे भाई मनोहर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी देखिए: 'Dunki': 'रात भर सोए नहीं हमलोग, बहुत एनर्जी है' देखिए Shah Rukh Khan के फैंस की दीवानगी