Billi Billi Teaser: सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के गाने 'बिल्ली बिल्ली' (Billi Billi) का टीजर सामने आया है. सलमान ने फिल्म के दूसरे का गाने का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके रिलीज की डेट बताई है.
खास बात ये है कि इस 9 सेकंड के टीजर में सिर्फ दो बिल्ली नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने इसके साथ लिखा है, 'फिल्म किसी का भाई किसी की जान से मेरा नया गाना 2 मार्च को रिलीज होगा.' एक्टर की इस पोस्ट के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इस साल यानी 2023 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल और पलक तिवारी नजर आएंगे. इसके अलावा सलमान फिल्म 'टाइगर 3' में काम करते दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने शेयर की जमीन से जुड़ी अपनी मां की प्यारी तस्वीर, फिल्म माफिया पर भी बरसीं