राजेश खन्ना के 79वे बर्थडे के मौके पर उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. काका के नाम से पॉपुलर राजेश खन्ना की बायोपिक जल्द ही पर्दे पर आने वाली है. निर्माता निखिल द्विवेदी ने गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना के राइट्स हासिल कर लिए हैं.
निखिल द्विवेदी ने कहा है कि ' हां, गौतम चिंतामणि की किताब डार्क स्टार के अधिकार अब मेरे पास हैं और मैं फराह खान से इस फिल्म को बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं. फिलहाल के लिए इतनी ही जानकारी दे सकता हूं, जैसे ही फिल्म को लेकर कोई बड़ी घोषणा होगी मैं आप लोगों से जरूर शेयर करूंगा मैं राजेश खन्ना की जीवनी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं'.
इस बायोपिक को फराह खान डायरेक्ट करने जा रही हैं. राजेश खन्ना ने लगातार 17 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. अब सभी कि दिलचस्पी इस बात को जानने में है कि राजेश खन्ना का किरदार आखिर कौन निभाएगा.