सिंगूर भूमि आंदोलन से पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री तक का सफर तय करने वाली तत्कालीन विपक्षी नेता ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर फिल्म बनाई जा रही है. अब ममता की जिन्दगी रुपहले पर्दे पर दिखाई देगी. उज्जल मित्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. एक्ट्रेस कोनिका बनर्जी (Koneenica Banerjee) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने हाल ही में शूटिंग फ्लोर से अपना लुक शेयर किया.
शेयर किए गए फोटो में कनिका सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं. ममता का किरदार निभाने के बावजूद फिल्म में कनिका के किरदार का नाम माया चटर्जी का है. साथ ही फिल्म में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद शांतनु सेन भी दिखाई देंगे. वह पुलिस महानिदेशक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हो रही है.
फिल्म की कहानी एक साधारण लड़की-दुर्गा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ग्रामीण बंगाल में एक अभागी मां के प्यार में कष्ट और अभाव के साथ पली-बढ़ी हैं. फिल्म में सिंगूर के जमीन आंदोलन से कन्याश्री प्रोजेक्ट सब कुछ दिखाया जाएगा.
ये भी देखिए: Sidharth Malhotra और Kiara Advani की शादी की अनदेखी तस्वीरें, हुई वायरल