मशहूर समाजसेवी ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है. बायॉपिक 'फुले' (Phule) का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस बायोपिक में प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और पत्रलेखा (Patralekhaa)लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी देखें:Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: मुंबई के इस शानदार होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन, डेट भी आई सामने
फिल्म में महात्मा नाम से मशहूर ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के समाज को दिए गए योगदान को दिखाया जाएगा. ज्योतिराव फुले महाराष्ट्र के एक बेहद मशहूर समाजसेवी माने जाते हैं. उनका जन्म पुणे में हुआ था. उन्होंने समाज से जातिवाद, छुआछूत और महिलाओं की शिक्षा के लिए बहुत काम किया था. फुले और उनकी पत्नी सावित्रीराव फुले ने 1848 में लड़कियों की एजुकेशन के लिए पहला स्कूल खोला था. उस समय फुले दंपती को समाज के विरोध का सामना करना पड़ा था.
इस फिल्म से पहले साल 1954 में भी 'महात्मा फुले' नाम से फिल्म बन चुकी है. 'फुले' का डायरेक्शन अनंत महादेवन करेंगे. ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी.