उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले पैकौली गांव के रहने वाले नासा (NASA) के वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा (Yogeshwar Nath Mishra) की बायोपिक बनने जा रही है. दूध बेचकर ट्यूशन की फीस भरने वाले योगेश्वर नाथ मिश्रा ने दुनिया की सबसे फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी की खोज की है जिसकी मदद से आग की लपटों में मौजूद नैनोपार्टिकल्स की स्टडी में मदद मिल सकती है.
फास्ट लेजर शीट इमेजिंग टेक्नोलॉजी एक ऐसी तकनीक हैस जिसके जरिए एक सेकेंड में एक करोड़ तस्वीरें ली जा सकती हैं.
'अमर उजाला' को दिए इंटरव्यू में साइंटिस्ट योगेश्वर नाथ मिश्रा ने अपनी बायोपिक पर सहमति देने की बात बताई है. फिल्म का एलान 26 जनवरी को किया जाएगा.
जब मुझे मेरे जीवन पर बनने जा रही बायोपिक के बारे में संपर्क किया गया तो मुझे लगा कि अगर मेरे जीवन से किसी को प्रेरणा मिल सकती है तो मेरे जीवन पर बायोपिक जरूर बनती चाहिए. इसीलिए मैने तुरंत अपनी सहमति दे दी.'
नासा में रिसर्च के साथ साथ योगेश्वर नाथ मिश्रा ने इंदौर में फूरियर एनर्जी सॉल्यूशंस आईटी स्टार्टअप की शुरुआत की है, जिससे भारत के युवा कुछ सीख सकें.
बायोपिक का निर्माण करने की योजना ड्रामा टॉकीज के राजीव मिश्रा बना रहे हैं. उनका केहना है कि यह कहानी लोगों के बीच आनी चाहिए, ताकि लोोगों को प्रेरणा मिल सकें.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan ने दुबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया डांस, किरण वाले डायलॉग के बारे में कही ये बात