Bipasha Basu and Karan Singh Grover Daughter: एक्टर करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु पेरेंट्स बन गए है. कपल अब अपने नए सफर की शुरुआत कर चुके हैं. आइये देखते हैं दोनों की लव स्टोरी.
जब वे मिले
बिपाशा और करण पहली बार 2015 में अपनी हॉरर फिल्म 'अलोन'(Alone) के सेट पर मिले थे. इस फिल्म में पहली बार दोनों ऑनस्क्रीन नजर आए थे. फिल्म की शूटिंग के बाद, दोनों एक दूसरे के टच में रहे और आखिरकार प्यार हो गया.
दोनों ने एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम किया. रील ही नहीं रियल लाइफ में भी दोनों की केमिस्ट्री बेमिसाल है. बिपाशा और करण ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन अपने रिश्ते पर कभी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की.
प्रपोजल
बिपाशा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने ग्रैंड प्रपोजल के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि नए साल की पूर्व संध्या पर कोह समुई (Koh Samui ) में थे तब करण ने अंगूठी निकाली और उन्हें प्रपोज किया और जब आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा.
ड्रीम वेडिंग
बिपाशा और करण 30 अप्रैल, 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी में परिवार और इंडस्ट्री के कुछ दोस्त शामिल हुए थे. इसके बाद एक कपल ने एक शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की थी.
प्रेग्नेंसी का ऐलान
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने शादी के लगभग छह साल बाद इस साल अगस्त में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अपने मैटरनिटी फोटोशूट से तस्वीरों की सीरीज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'एक नया वक्त, एक नया फेज, एक नई रोशनी हमारी जिंदगी के प्रिज्म में एक नया शेड जोड़ रही है. ये हमें उससे थोड़ा और ज्यादा संपूर्ण कर देगी जितने हम हुआ करते थे.
हमने ये सफर अकेले शुरू किया था और फिर हम एक दूसरे से मिले और तब से हम एक से दो हो गए. दो लोगों के लिए इतना सारा प्यार हमें थोड़ा अनफेयर लग रहा था. तो जल्द ही, हम दोनों जो कभी 2 हुआ करते थे... तीन हो जाएंगे.हमारे प्यार से बनाई गई एक रचना, हमारा बच्चा जल्द ही हमारे इस उत्साह को जॉइन करेगा. आप सभी का शुक्रिया हमारा हिस्सा बनने के लिए.
हमारी जिंदगी से जुड़े और एक नई जिंदगी के लिए जश्न मनाने के लिए शुक्रिया.' सितंबर में बिपाशा के लिए गोद भराई का आयोजन किया गया था.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan: क्यों एयरपोर्ट पर पकड़े गए शाहरुख खान? लगा 7 लाख रुपए का जुर्माना