बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. इस मौके पर कपल्स ने बेबी शॉवर का जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु की गोद भराई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिपाशा और करण के सफर को और यादगार बनाने के लिए एक्ट्रेस के एक बेहद करीबी दोस्त ने उनके लिए गोद भराई का आयोजन किया था.
दोनों ने दो चॉकलेट केक भी काटे और एक दूसरे को स्लाइस खिलाए। जैसे ही पैपराज़ी ने बिपाशा और करण को 'हैप्पी बेबी टू यू' गाया, उन्होंने जवाब दिया, 'हैप्पी एंड हेल्दी बेबी'. इस दौरान बिपाशा ने पिंक कलर का गाउन पहना था और करण ने नीले रंग का सूट. वहीं इस पार्टी में आए लोगों के लिए भी ड्रेस कोड रखा गया था. महिलाओं के लिए पिंक और पुरुषों के लिए ब्लू.
ये भी देखें : 'RRR', 'Swades' समेत इन फिल्मों से थी Oscar जीतने की उम्मीद, जानिए किन फिल्मों ने फेर दिया पानी
बिपाशा-और करण अपनी शादी के 6 साल बाद पहले बच्चें वेलकम करेंगे. इससे पहले बंगाली रीति-रिवाज से एक्ट्रेस की गोद भराई की गई थी जिसे बंगाली में 'शाध' कहा जाता है. पार्टी के डेकोरेशन में कैप्शन लिखा था, 'लिटल मंकी ऑन द वे'. बिपाशा के बेबी शॉवर में उनके करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह और विजे अनुषा पार्टी में शामिल थे.