Bipasha Basu And Devi Durga Puja Video: स्टार कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अष्टमी के मौके पर अपनी बेटी देवी के साथ एक दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे. बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपने इस सफर की एक छोटी सी झलक शेयर की और उनकी मनमोहक पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में बिपाशा बेटी देवी को मां दुर्गा के दर्शन कराती दिख रही हैं.
अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हर साल दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाते हैं. इस बार ये त्योहार इस कपल के लिए बेहद खास है क्योंकि इस त्योहार पर इनकी बेटी देवी भी शामिल है. देवी की ये पहली दुर्गा पूजा है. ऐसे में बिपाशा और करण अष्टमी के मौके पर अपनी लाडली को मां के दर्शन करवाने मुंबई के एक पंडाल में पहुंचे.
बीते साल 12 नवंबर को कपल ने बेटी देवी का स्वागत किया था. जो अब पूरे 11 महीने की हो चुकी हैं. मां बनने के बाद बिपाशा ने काम से ब्रेक लिया हुआ है, लेकिन हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया था.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha अपने ब्वॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, एथनिक ड्रेस आईं नजर