Bipasha Basu and Karan Singh Grover reveal daughter Devi's face : स्टार कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने बुधवार रात दुनिया के सामने अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर का चेहरा दिखाकर फैंस को खुश कर दिया. मैचिंग हेडबैंड के साथ पेस्टल पिंक आउटफिट में नन्ही देवी बेहद प्यारी लग रही हैं. दिल और बुरी नजर वाले इमोजी के बिपाशा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो वर्ल्ड... मैं देवी हूं.'
उनके पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. काजल अग्रवाल और सोफी चौधरी समेत कई हस्तियों ने पोस्ट पर लाइक और कमेंट किए.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में शादी की और पिछले साल 12 नवंबर को बेटी देवी का स्वागत किया.
ये भी देखें : Urvashi Rautela ने 'भगवान का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं हैं' प्लेकार्ड पर प्रतिक्रिया, पूछा 'क्यों?'