Bipasha Basu returns to the ramp: एक्ट्रेस बिपाशा बसु मां बनने के 11 महीने बाद 15 अक्टूबर को रैंप पर लौटीं. रेड गाउन में रैंप वॉक करते हुए उनके चेहर में पर मुस्कान और आत्मविश्वास नजर आया. एक्ट्रेस ने रैंप वॉक का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वीडियो पर जहा नेटिजंस के एक वर्ग ने बिपाशा के बढ़ते वजन और उनकी कैटवॉक का मजाक उड़ाया, वहीं कई फैंस एक्ट्रेस के सपोर्ट के लिए आगे आए और बिपाशा की सराहना की.
लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में बिपाशा बसु बिभु महापात्रा की डिजाइनर ड्रेस में नजर आईं. लोगों को एक्ट्रेस का अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वो एक बार फिर लोगों का दिल जीत रही हैं. एक्ट्रेस फिल्मों में आने से पहले मॉडल ही थीं. काफी लंबे वक्त से एक्ट्रेस फिल्मों की तरह ही मॉडलिंग से भी दूर रहीं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी शादी के छह साल बाद 12 नवंबर, 2022 को अपनी बेटी देवी का स्वागत किया. उनका पूरा ध्यान अपनी बेटी पर है. हाल में ही एट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो में अपनी बेटी को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी के दिल में छेद था.
आम तौर पर ये छेद भर जाता है, लेकिन उनकी बेटी के केस में ऐसा नहीं हुआ. छेद काफी बड़ा होने की वजह से उन्हें बेबी गर्ल का ऑपरेशन कराना पड़ा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा बसु ने आखिरी बार 2018 की फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में एक कैमियो भूमिका निभाई थी. उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है.
ये भी देखें : 'The Buckingham Murders': Kareena Kapoor ने लिखा भावुक नोट, 'इस रोल के लिए किया 23 साल इंतजार'