एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ पैरेंटहुड को एन्जॉय कर रही हैं.वहीं हाल ही में कपल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बिपाशा ने करण से शादी करने की वजह रिवील की है.
वायरल हो रहे वीडियो में पैपराजी बिपाशा से पूछते हैं कि आपको फाइटर का टीजर कैसा लगा? इसपर वह कहती हैं कि मुझे सभी हॉट लग रहे हैं. करण तो हॉट है ही, वरना शादी क्यों करती. ये बोलते ही बिपाशा हंस पड़ी और प्यार से पति के हाथ को पैंपर करने लगी.
बस इस जवाब के बाद से बिपाशा का वीडियो वायरल होने लगा. फैंस इस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि करण ग्रोवर जल्द ही फाइटर में नजर आएंगे. इस फिल्म के टीजर देख कर खूब प्यार लुटाया है. इस फिल्में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे.
बिपाशा और करण से साल 2016 में शादी की थी , शादी के 6 साल बाद साल 2022 में बिपाशा ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम देवी रखा. वहीं बेटी के जन्म के 3 महीने बाद पता चला कि देवी के दिल में छेद है. जिसके बारे में बिपाशा ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया को दिए एख इंटरव्यू में शेयर किया था.
ये भी देखें: Welcome To The Jungle: Akshay ने 'Welcome' की 16वीं एनिवर्सरी पर Sanjay संग शूटिंग का वीडियो किया शेयर