एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी देवी (Devi) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्ची को खेलते हुए देखा जा सकता है. नर्सरी के साइ़ड में गुलाबी रंग से देवी के नाम की माला टंगा देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में ओंग कार गाना बज रहा है.
वीडियो को शेयर कर बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, 'ब्लिस.' नर्सरी को गुलाबी और सफेद कलर से सजाया गया है, जो काफी प्यारा लग रहा है. नर्सरी का बेड भी गुलाबी रंग का है, जहां देवी पेट के बल लेटी और खेलती नजर आ रही है लेकिन वीडियो में उसका चेहरा नहीं दिख रहा है.
बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने पिछले साल नवंबर में देवी का इस दुनिया में स्वागत किया था. दोनों पहली बार 2015 में भूषण पटेल की फिल्म 'एलोन' के सेट पर मिले थे, जिसमें वो पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आएं थे. इसके एक साल बाद उन्होंने अप्रैल 2016 में शादी कर ली थी.
बिपाशा को आखिरी बार करण के साथ 2020 में वेब शो 'डेंजरस' में देखा गया था. इसके अलावा करण जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का साथ नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Vidya Balan को मिला Deenanath Mangeshkar अवॉर्ड, सुर कोकिला की गिफ्टेड साड़ी पहन एक्ट्रेस हुईं भावुक