एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu ) और एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) आने वाले नन्हे मेहमान की गुड न्यूज देने के बाद सुर्खियों में बने हैं. एक्ट्रेस अपने इस नए फेज को लेकर बेहद खुश हैं तो करण भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही उन्होंने बताया कि वह और करण हमेशा से एक बेटी चाहते थे. बेबी अभी पैदा भी नहीं हुआ है, लेकिन हम उसे अभी से बेटी कहते हैं.
बिपाशा बसु ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- 'जब से हमने बेबी के बारे में सोचा था तो हम यही चाहते थे कि बेटी हो. मैं जानती हूं कि एक बच्चा भगवान का बहुत खूबसूरत तोहफा होता है. बेटा हो या बेटी, हमें स्वीकार करना चाहिए. लेकिन हम अपने बेबी को 'She' बुलाते हैं यानी बेटी. हमें उम्मीद है कि बेटी ही है और ऐसा हमने तब से माना है जब से हमने बेबी करने का फैसला किया था.'
बिपाशा बसु ने कहा, 'करण और मैं शुरुआत से ही इसे लेकर क्लियर थे कि हमें बेबी चाहिए. अब मेरे लिए यह एकदम सही वक्त है. जब मेरा बेबी हो जाएगा और मैं नई मॉम बन जाऊंगी तो मैं तुरंत काम पर लौट आऊंगी.' मेरा डेली रुटीन बदल गया है. मुझे बोला गया है कि मैं ज्यादा काम न करूं.
ये भी देखें: टीम India की जीत से बॉलीवुड में जश्न, Abhishek, Riteish समेत कई सेलेब्स ने दिए रिएक्शन