बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है. अब बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर की है.
फोटो में करण सिंह ग्रोवर अपनी राजकुमारी को हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं, वहीं बिपाशा बसु देवी को प्यार से निहारती दिख रही हैं. हालांकि उन्होंने बेटी का चेहरा छिपाया हुआ है.
पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'स्वीट बेबी एंजल बनाने की हम लोगों की रेसिपी...आधा कप तुम और आधा कप मैं...आधा कप मां का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद...3 बूंदें रेनबो की और इसके बाद क्यूटनेस और यमीनेस टेस्ट के अनुसार. इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले बिपाशा ने बेटी के नन्हें पैर पकड़े तस्वीर एक नोट के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
बिपाशा और करण फिल्म 'अलोन' के सेट पर मिले थे. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे गए थे.
ये भी देखें: Kantara Plagiarism Case: 'Varaha Roopam' गाने के साहित्यिक चोरी मामले में ने गीतकार ने किया जीत का दावा