एक्ट्रेस बिपाशा बसु बेटी देवी की देखभाल के लिए भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी है.
बिपाशा ने हाल ही में पीटीआई को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ की जर्नी पर एक किताब लिखने की प्लानिंग पर बात की है. बिपाशा की यह किताब उनकी लाइफ के हर जरूरी किस्से का जिक्र करेंगी, जो उनकी लाइफ में अहमियत रखते हैं. इसके जरिए बिपाशा खुद को पहचाचना और इनर पीस जैसे कई मुद्दों को किताब में शामिल करेंगी.
बिपाशा किताब लिखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी जर्नी चुनौतीपूर्ण और ब्लेस्ड दोनों रही है.
बिपाशा ने कहा, 'मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय का इंतजार कर रही हूं. जिस चीज ने मुझे यहां तक पहुंचाया है वह जीवन की अच्छी चीजों पर ध्यान केंद्रित करना और हर दिन खुश रहने का निर्णय था. मुझे लगा कि यह मेरे प्रशंसकों और पाठकों के साथ जीवन की अपनी सीख को साझा करने का सही समय है.'
यह उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम होगा क्योंकि वह काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में उनके प्रशंसकों के लिए यह खास तोहफा होगा.
बिपाशा को उनकी किताब के लिए स्पॉनसर्स मिल गए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि किताब के लिए उन्होंने 'द सनफ्लावर सीड्स' और 'एल वेंचर्स' के साथ हाथ मिलाया है. 'एल वेंचर्स' की संस्थापक पल्लवी बर्मन ने बिपाशा की विचारधारा और फिटनेस के प्रति उनके उत्साह की जमकर सराहना की. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ इस किताब पर काम करने को लेकर भी खुशी जताई. अभी इस किताब का नाम तय नहीं हुआ है और यह अगले साल लॉन्च होगी.
ये भी देखें: Aryan Khan ने अपनी सीरीज स्टारडम की पूरी की शूटिंग, रैप पार्टी की फोटोज और वीडियोज हो रहे वायरल