Birha: The Journey Back Home: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अच्छी खबर है. द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स (The Ottawa Indian Film Festival Awards) में भारतीय शॉर्ट फिल्म 'बिरहा: द जर्नी बैक होम' (Birha: The Journey Back Home) को चुन लिया गया है.
इससे पहले न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (Newyork Indian Film Festival) और लॉस एंजिल्स (Loss Angeles) फिल्म अवार्ड्स में इस पंजाबी शॉर्ट फिल्म (Punjabi Short Film) ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ग़ालिब दत्ता (Galib Dutta) और नवनीत सिंह गुजराल (Navneet Singh Guzral)द्वारा निर्मित इस फिल्म में रजित कपूर, मानव विज, साहिल मेहता और सीमा कौशल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
मीडिया से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक पुनीत प्रकाश (Puneet Prakash) ने कहा,' इस शॉर्ट फिल्म बिरहा को हमने बहुत ही दिल से बनाया गया है.
बच्चे धीरे-धीरे पारिवारिक मूल्यों और उन बलिदानों को भूल रहे हैं जो माता-पिता अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं.
ये फिल्म ऐसे परिवारों के लिए एक श्रद्धांजलि है जो टूट गए हैं. हमें वास्तव में इस बात पर बहुत गर्व है कि हमारी फिल्म को इतनी सराहना मिल रही है'.
पुनीत प्रकाश द्वारा निर्देशित, 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' ने एम्स्टर्डम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, हॉलीवुड शॉर्ट्स फेस्ट, लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स (LAFA), न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल, कलकत्ता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टिवल और गंगटोक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'बेस्ट फिल्म अवार्ड' जीता है.
ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 13 जून से शुरू होंगे और 17 जून तक जारी रहेंगे.
ये भी देखें: 'The Trial: Pyaar, Kaanoon, Dhokha' Trailer Launch: Ajay Devgn ने पत्नी Kajol की ली चुटकी