बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका (Malaika) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने बीती रात धूमधाम से अपनी मां जॉयस (Joyce Arora) अरोड़ा का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor) समेत कपूर फैमिली के कई सितारे पार्टी में नजर आए.
अमृता अरोड़ा ने अपने घर पार्टी का आयोजन किया था, जहां करिश्मा कपूर, बहन करीना के साथ पहुंती. दोनों बहने ऑल ब्लैक में नजर आईं. सोशल मीडिया पर करीना ने जॉयस के केक काटने की रस्म की एक तस्वीर साझा की। फैमिली पिक्चर में अर्जुन भी मलाइका के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'क्या शानदार रात है अमू और मल्ला हैप्पी बर्थडे आंटी जॉयस.' मलाइका ने भी इस पार्टी की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की.
मलाइका शिमरी टॉप और स्कर्ट सेट में हील्स के साथ बैश के लिए बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि अमृता ने एक लंबा काला गाउन पहना था. अर्जुन को इस मौके पर ब्लैक लुक में देखा गया था. जॉयस की बर्थडे पार्टी के लिए खास मेन्यू कार्ड भी बनाया गया था.
ये भी देखें: SEBI के प्रतिबंध लगाने के बाद एक्टर Arshad Warsi ने ट्वीट कर दी सफाई, कहा- मेहनत की सारी कमाई खो दी