Birthday Special: OTT पर मिली Abhishek Bachchan के करियर को नई उड़ान

Updated : Feb 05, 2022 08:42
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 5 फरवरी को 46 साल के हो चुके हैं. अभिषेक ने जेपी दत्ता की फिल्म 'रेफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. अभिषेक को एक्टिंग विरासत में मिली. लेकिन सदी के महानायक का बेटा होने के बावजूद भी अभिषेक को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगना पड़ा. 'जूनियर बी' को अपने करियर में कामयाबी से ज्यादा नाकामयाबी मिली. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी. समय के साथ अभिषेक ने अपनी एक्टिंग और अपने लुक के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए. अभिषेक ने OTT से जबरदस्त कमबैक किया है.

ये भी देखें:Shah Rukh Khan के साथ नजर आएंगे Vicky Kaushal, फिल्म को लेकर डिटेल्स आईं सामने!

ब्रीद-इंटु द शैडोज

साल 2020 अभिषेक बच्चन के लिए काफी बेहतर साबित हुआ. जहां सभी सिनेमाघरों में ताले पड़े थे. वहीं अभिषेक ने अपने करियर में चाभी भर ली. अभिषेक 'ब्रीद-इंटु द शैडोज' सीरीज में लीड रोल में नजर आए. ये सीरीज OTT पर आते से ही छा गई. 'जूनियर बी' की एक्टिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी. एक पिता के रोल  को अभिषेक ने बेहतरीन तरीके से निभाया है.इसमें अभिषेक ने डॉ. अविनाश सभरवाल का किरदार निभाया था, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित है. अविनाश के किरदार में उतरने के दौरान अभिषेक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. अभिषेक की मेहनत रंग लाई, दर्शकों ने उनके काम को बेहद पसंद  किया.

लूडो

वहीं नवंबर 2020 में नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई फिल्म 'लूडो' में चार अलग-अलग कहानियां दिखाई गईं, जो संयोग से एक दूसरे से जुड़ी थीं. इस फिल्म के लिए भी 'जूनियर बच्चन' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला.

द बिग बुल

स्‍टॉक मार्केट के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े महाघोटाले 'हर्षद मेहता कांड' (Harshad Mehta) पर बनी फिल्‍म 'द बिग बुल' (The  Big Bull) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 2021 में रिलीज हुई. अभिषेक बच्‍चन फिल्‍म में हेमंत शाह के किरदार में दिखाई दिए. फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. लेकिन अभिषेक ने अपने अभिनय का बिगुल बजा दिया.

Bob Biswas

सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी 'बॉब बिस्वास' का किरदार उनकी 2012 में आई फिल्म ‘कहानी’ के अहम किरदार से ही जन्मा है. फिल्म 'कहानी' में अभिनेता शाश्वत चटर्जी 'बॉब' के किरदार में नजर आए थे लेकिन इस बार सुजॉय घोष इसी किरदार के पीछे की कहानी लेकर आए हैं. फिल्म की कहानी बंगाली बाबू 'बॉब बिस्वास' यानि कि अभिषेक बच्चन के याददाश्त खोने से शुरू होती है. बॉब अपनी पुरानी जिंदगी को तलाशने की कोशिश में रहता है. जहां उसे कत्ल करने की धमकी मिलती है. वहीं बॉब की लाइफ ड्रग्स माफियाओं साथ भी जुड़ जाती है ऐसे में सब कुछ भूला बॉब और उलझता जाता है और कई जिंदगियां दाव पर लग जाती हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया. बॉब के चेहरे पर जो मासूमियत लानी थी वो अभिषेक ने बखूभी निभाई है. सीरियल किलर के किरदार को उन्होंने बड़े ही उम्दा तरीके से स्क्रीन पर प्ले किया. 

FilmsJP DuttaCareerBirthdayBob BiswasAmitabh BachachanBreatheAbhishek BachchanBollyowod

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब