अमृता सिंह (Amrita Singh) का जन्म 9 फरवरी, 1958 को दिल्ली में हुआ था. अमृता की गिनती उन एक्ट्रेसेज में होती हैं जिन्हें पहली ही फिल्म से स्टारडम मिला. अमृता सिंह की प्रोफेशनल लाइफ के जितने चर्चे हुए उतनी ही मशहूर उनकी पर्सनल लाइफ भी रही. उनके अफेयर्स के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां बने.
अमृता ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा. अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए. हालांकि, सनी इस दौरान शादीशुदा थे लेकिन ये बात उन्होंने सभी से छुपा कर रखी थी. जब अमृता को इस बात की भनक लगी तो उनका दिल टूट गया.
विनोद खन्ना के साथ काम करते हुए अमृता उन पर भी फिदा हो गईं. विनोद खन्ना भी अमृता की तरफ अट्रैक्ट हुए थे, जबकि वो शादीशुदा और 2 बेटों के पिता थे. लेकिन ये कहानी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों की राहें जुदा हो गईं.
वहीं उस दौर के फेमस क्रिकेटर रवि शास्त्री को अमृता से प्यार हो गया था. 80 के दशक में दोनों ही अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे. दोनों की लव स्टोरी खूब सूर्खियां बटोर रही थीं. रवि शास्त्री को देखने के लिए अमृता अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती थीं. हालांकि, खुले तौर पर दोनों में से किसी ने भी कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था. दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचता उससे पहले ही ब्रेकअप की खबरें आ गईं.
भले ही सैफ अली खान और अमृता सिंह अलग हो चुके हो, लेकिन एक वक्त था जब सैफ पूरी तरह अमृता के दीवाने थे. सैफ और अमृता की पहली मुलाकात ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी. दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे. अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं. 3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने साल 1991 में सीक्रेट वेडिंग कर ली, क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे. इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला. अमृता सैफ से 13 साल बड़ी थीं. दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है. 13 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद ये कपल साल 2004 में अलग हो गया.