बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक अनुपम खेर (Anupam Kher) 7 मार्च को अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अनुपम खेर का जन्म एक कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था, हालांकि उनका परिवार काफी पहले ही कश्मीर छोड़कर शिमला में बस गया था. डीएवी स्कूल में पढ़ाई और ग्रैजुएशन करने बाद अनुपम खेर ने एक्टिंग सीखने के लिए नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. अनुपम खेर मुंबई फिल्मों में काम करने का सपना लेकर आए. यहां उन्हें काफी लंबे समय तक स्ट्रगल करना पड़ा. अनुपम खेर ने बताया था कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो उनके पास रहने का भी ठिकाना नहीं था और वो प्लैटफॉर्म्स की बेंच पर सोया करते थे.
ये भी देखें:Lock Upp: Kangana Ranaut ने Salman Khan पर साधा निशाना, कंटेस्टेंट्स से कहा ये 'भाई का घर नहीं है'
फिल्मों की दुनिया में अनुपम खेर को लगभग 30 साल से ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अनुपम खेर को पहली ही फिल्म 'सारांश' के लिए नैशनल अवॉर्ड मिला था. कई नैशनल और इंटरनैशनल अवॉर्ड जीत चुके अनुपम ने तेजाब, कर्मा, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, अ-वेंड्सडे और स्पेशल 26 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
कम ही लोगों को पता है कि एक बार अनुपम खेर चेहरे के लकवे यानी फेशल पैरालिसिस का शिकार हो गए थे. ये बात उस समय की है जब वो 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन तब भी अनुपम ने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी थी.
अनुपम खेर की किरण खेर (Kirron Kher) से दूसरी शादी हुई है. अनुपम खेर की पहली शादी मधुमती कपूर से हुई थी जो एक साल भी नहीं चल सकी थी. वहीं किरण खेर ने भी अनुपम खेर से दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी गौतम बैरी से हुई थी जिनसे उन्हें बेटा सिकंदर खेर है.