Hrithik Roshan Birthday : ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक ऐसा सितारा जिसे डॉक्टर्स ने एक्टिंग और डांस न करने के लिए मना कर दिया था. कभी अपने हकलाने की दिक्कत और स्लिप डिस्क की मुसीबत से जूझते ऋतिक रोशन ने जिंदगी की हर वो जंग जीती है, जिसमें अक्सर दूसरे लोग हार जाते हैं. ऋतिक ने अपने करियर में बेहतरीन किरदार निभाए हैं.
48 साल के हो चुके ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की उन फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं. जिन्होंने उन्हें सुपरस्टार के मुकाम तक पहुंचाया.
साल 2000 में ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. 'कहो ना प्यार है' में उनके साथ अमीषा पटेल ने भी अपना करियर शुरू किया. इस फिल्म के बाद ऋतिक रातों-रात स्टार बन गए. ऋतिक के हुक स्टेप्स को बच्चा-बच्चा फॉलो करने लगा. उनके डांस ने दुनिया को दिवाना बना दिया. उनकी एक्टिंग पर लड़कियां फिदा हो गईं तो ऋतिक जैसी फिजीक के लिए लड़कों ने जिम में पसीना बहाना शुरु कर दिया. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड कमर्शियल सफलता प्राप्त करने वाली फिल्म बनी. ये बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 102 अवॉर्ड अपने नाम किए.
फिल्म 'मिशन कश्मीर' में ऋतिक रोशन ने एक आतंकवादी की भूमिका निभाई. फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. अपने प्रदर्शन के लिए उन्हें क्रिटिक्स से खूब वाहवाही मिली. ऋतिक रोशन की एक्टिंग लोगों के दिलों को छू गई.
'कहो ना प्यार है' की सफलता के बाद, पिता-बेटे की जोड़ी ने एक बार फिर 'कोई मिल गया' में काम किया. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अभिनय ने सभी कौ चौंका दिया. 'जादू' के किरदार का जादू बच्चों के दिलों-दिमाग पर छा गया.
कृष्णा परिस्थितियों से मजबूर होकर अपनी महाशक्तियों का इस्तेमाल करता है और फिर वो सुपरहीरो (कृष) बन जाता है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ऋतिक को भारत के पहले सुपरहीरो का दर्जा मिला.
ऋतिक ने इस फिल्म में एक प्रोफेशनल चोर का किरदार निभाया और इसमें ऋतिक-ऐश के बीच की केमिस्ट्री खूब सुर्खियों में रही. फिल्म 2006 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म का हर एक एक्शन सीन और चोरी करने वाला सीन चुनौतियों से भरा था, इसके बावजूद ऋतिक ने इसे कर दिखाया.
ये भी देखें: Hrithik Roshan इस साल नहीं मनाएंगे अपना बर्थडे, देखिए क्या है वजह?
'जोधा-अकबर' में मुगल सम्राट जलाल-उद-दीन मुहम्मद अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा बाई के बीच रोमांस की कहानी दिखाई गई. ऋतिक रोशन ने फिल्म मे अकबर का किरदार निभाया और जोधा का किरदार ऐश्वर्या राय ने. ऋतिक का माननना है कि ये फिल्म उनके लिए काफी मुश्किल थी. उन्होंने कहा कि आशुतोष ने जब उन्हें ये फिल्म ऑफर की थी, तब वो काफी डर गए थे. उन्हें समझ नहीं आया कि आशुतोष ने उन्में ऐसा क्या देख लिया, जो 10 हजार सैनिकों का नेतृत्व कर सके. 'जोधा-अकबर' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. इस फिल्म के बाद ऋतिक का इंडस्ट्री में डंका बज गया.
ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' उन लोगों की कहानी है, जो अपने अंदर के डर का सामना करते हैं और जीवन की कठिनाइओं को अपनाने के लिए तैयार हो जाते हैं. ये फिल्म 2011 में इंटरनेश्नल मार्केट में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को यंगस्टर्स ने थिएटर में कई बार देखा.