बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के हीरो बनने की कहानी बिलकुल फिल्मी है. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है. उनका जन्म 1 फरवरी 1967 में हुआ था. उनका बचपन काफी गरीबी में बीता. वो मुंबई की एक चॉल में रहते थे और अपने मोहल्ले के लोगों की बहुत परवाह करते थे. इसलिए वो अपने लोगों के बीच 'जग्गू दादा' के रूप में मशहूर हुए. आएये आपको दिखाते हैं उन फिल्मों की झलक जिन्होंने उन्हें 'जग्गू दादा' से बॉलीवुड का 'हीरो' बनाया.
हीरो (1983)
मेन एक्टर के तौर पर जैकी श्रॉफ की ये पहली फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था. ये फिल्म एक क्रिमिनल की प्रेम कहानी पर बेस्ड थी. फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिर वह जयकिशन श्रॉफ से सुपरस्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बन गए. यहां जैकी के करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की उस दौर के एक्टर देखते रह गए. जैकी पर पैसे की बरसात होने लगी.
कर्मा (1986)
जैकी श्रॉफ की इस फिल्म को भी सुभाष घई ने ही डायरेक्ट किया था. बताया जाता है कि फिल्म में काम कर रहे अधिकतर कलाकार दिलीप कुमार के दीवाने थे. दिलीप कुमार के साथ काम करना कोई छोटी बात नहीं थी. जैकी श्रॉफ को बहुत दिक्कत हो रही थी. दिलीप कुमार के साथ हर सीन में वो नर्वस होने के चलते कुछ न कुछ गड़बड़ कर देते थे. कभी डायलॉग भूल जाते, तो कभी उल्टा-पुल्टा कुछ भी बोल देते. एक सीन को कई बार करने के बाद दिलीप कुमार परेशान हो गए. उन्होंने सुभाष घई को बुलाया और कहा कि जैकी श्रॉफ को सेट पर अच्छे से तैयारी करके आने के लिए कह दें. कुछ समय बाद जैकी खुद ही नॉर्मल हो गए.
राम लखन (1989)
ये फिल्म एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी. जिसमें जैकी श्रॉफ को इंस्पेक्टर राम प्रताप सिंह और अनिल कपूर को लखन प्रताप सिंह के नाम से जाना गया. निर्देशक सुभाष घई की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने और समीक्षकों ने बहुत सराहा. साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन किया.
परिंदा (1989)
निर्माता और निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की इस क्राइम ड्रामा फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, माधुरी दीक्षित और सुरेश ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे. गुनाहों के आकाओं के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म को और इस फिल्म के किरदारों को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिला. इसी वजह से इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार और इस फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया.
गर्दिश (1993)
'गर्दिश' फिल्म ने दो फिल्म फेयर अवार्ड जीते. इस फिल्म में जैकी के साथ डिंपल कपाड़िया थीं. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भी खूब सराहना मिली.
1942 : ए लव स्टोरी (1994)
इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. फिल्म में अनिल कपूर, मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर थे. जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की जोड़ी उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी हो चुकी थी. इस फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.