(2 अप्रैल, 1981 को अमृतसर में कपिल शर्मा का जन्म हुआ)
अंग्रेजी में एक कहावत है 'Laughter is the Best Medicine' मतलब हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. लेकिन किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना नेक काम माना जाता है और इसी काम को बखूबी निभा रहे हैं कपिल शर्मा ने. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) छोटे पर्दे की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं. वो अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' की वजह के काफी मशहूर हैं. अपनी गजब की कॉमिक टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर से वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन सभी को हंसाने वाले इस शख्स की जिंदगी की दास्तां कई उतार-चढ़ाव से भरी है. कपिल के बर्थ-डे पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी कहानियां.
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल, 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. कपिल के पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल थे. मां जनक रानी हाउस वाइफ हैं. 2004 में कैंसर से कपिल के पिता की मौत हो गई थी. इस घटना ने कपिल को बुरी तरह तोड़ दिया. उन पर घर की जिम्मेदारियां आ गई. उन्हें पिता की नौकरी मिल रही थी लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया.
(अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं कपिल शर्मा)
कपिल शर्मा को पहला बड़ा ब्रेक 'द ग्रेट इंडियन लाफटर चैलेंज' के जरिए मिला. कपिल ने इसके 'सीजन 3' के लिए पहला ऑडिशन अमृतसर में दिया था, लेकिन रिजेक्ट हो गए. जिसके बाद वो ऑडिशन देने दिल्ली गए, यहां उनका चयन हो गया.
2013 में कपिल ने अपने बैनर के9 प्रोडक्शन तले अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लॉन्च किया. कपिल शर्मा ने डांस शो 'झलक दिखला जा' का छठा सीजन भी होस्ट किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रांड एम्बेस्डर भी घोषित किया गया. उन्हें अपना डेब्यू यशराज बैनर की फिल्म बैंक चोर के साथ करना था, लेकिन इस प्रोजेक्ट से उन्हें साइड कर दिया गया.
(करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा)
कभी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले कपिल शर्मा आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. कपिल के पास बीएमडब्लू और ऑडी जैसी शानदार कारें हैं, वहीं मुंबई में आलीशान फ्लैट और पंजाब में फॉर्म हाउस भी है. कपिल का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में है. जहां वो अपनी पत्नी, बच्चों और मां के साथ रहते हैं. वो अपने अपार्टमेंट से तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं.