Rani Mukerji on her film Black: अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'ब्लैक' को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को मिल रही सराहना पर रानी मुखर्जी ने खुशी जाहिर की है. इसे लेकर रानी ने कहा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि 'ब्लैक' को 19 साल बाद भी ओटीटी पर दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है. यह फिल्म मेरी फिल्मोग्राफी में बेहद ही खास जगह रखती है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'अमिताभ बच्चन के साथ काम करना और मेरे हमेशा से पसंदीदा फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के निर्देशन का अनुभव कुछ ऐसा है, जो हमेशा मेरे साथ रहेगा.'
रानी मुखर्जी ने आगे कहा, 'मुझे खुशी है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है.वे सभी जो 19 साल पहले इसके रिलीज होने पर सिनेमाघरों में 'ब्लैक' का जादू नहीं देख पाए थे. वे अब इसे अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे.'
बता दें 'ब्लैक' फिल्म को 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. अब रिलीज के 19 साल बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है. जहां ये दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
ये भी देखिए: Esha Deol Bharat Takhtani: ईशा देओल ने शादी के 11 साल बाद लिया पति भरत तख्तानी से अलग होने का फैसला