अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर फिल्म 'ब्लैक' (Black) 19 साल बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही है. ये फिल्म चार फरवरी साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन अब दर्शकों के लिए यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है.
दिग्गज स्टार ने लिखा, 'ब्लैक' को रिलीज़ हुए 19 साल हो गए हैं, और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज़ का जश्न मना रहे हैं!.' उन्होंने आगे लिखा, 'देबराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है, और हमें उम्मीद है कि यह आपको शक्ति और करुणा से भर देगी.'
नेटफ्लिक्स और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अंधकार से प्रकाश की ओर, मिशेल और देबराज की 19 साल की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न!.' बता दें, फिल्म 'ब्लैक' अमिताभ और रानी के करियर में बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता हासिल की थी और वर्ल्डवाइड में 39.83 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्मे ने जीते इतने अवॉर्ड
'ब्लैक' ने 53वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में तीन पुरस्कार मिले थें. जिनमें फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म और बिग बी ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत था. सिर्फ इतना ही नहीं साल 2006 में इस फिल्म ने 11 फिल्मफेयर अवार्ड जीते थें. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ और रानी के अलावा आयशा कपूर, शेरनाज़ पटेल और अन्य कलाकार नजर आए थें.
ये भी देखें - Bhumi Pednekar को याद आई 14 साल की उम्र की एक खौफनाक घटना, बोलीं- कभी वो वाकया भूल नहीं सकती...