Trailer of Vikrant Massey and Mouni Roy’s Blackout is unveiled: विक्रांत मैसी की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'ब्लैकआउट' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. विक्रांत मैसी, मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म का ये ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में विक्रांत मैसी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं वहीं सुनील ग्रोवर की एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है.
फिल्म दर्शकों को पुणे की सड़कों पर ले जाती है, जहां एक रात का अंधेरा शहर को सीक्रेट्स के जंजाल में लपेट देता है. ट्रेलर देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस नजर आने वाला है. जिसमें कॉमेडी का तड़का भी लगेगा. ट्रेलर में दिखाया गया है कि रिपोर्टर लेनी यानी विक्रांत मैसी लालच और त्रासदी के जाल में उलझ जाता है और यही से आता है फिल्म में दिलचस्प मोड़ा.
विक्रांत मैसी हाल ही में फिल्म '12वीं फेल' में नजर आए थे. वहीं, मौनी रॉय पिछले साल ब्रम्हास्त्र में नजर आई थीं. सुनील ग्रोवर को दर्शक कॉमेडी किरदारों में ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इस फिल्म में वह एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं. देवांग शशिन भावसार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 जून 2024 को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Kota Factory' सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने, एक्टर का सवाल सॉल्व करने पर सामने आएगी डेट