एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की एक्शन और थ्रिलर मूवी 'ब्लडी डैडी' (Bloody Daddy) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में शाहिद एक ह्यूमन किलिंग मशिन के तौर पर नजर आ रहे हैं. एक्टर ट्रेलर में बदमाशों और पुलिस से भिड़ते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म में ड्रग गैंग की कहानी दिखाई जाएगी.
ट्रेलर में शाहिद अकेले ही सबसे लड़ाई कर मारते नजर आ रहे हैं. उनका खौफ ट्रेलर में साफ तौर पर देखा जा सकता है. शाहिद ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक नर्क की खूनी रात.' ब्लडी डैडी 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है.
शाहिद कपूर को आखिरी बार राज एंड डीके की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'फर्जी' में देखा गया था.