एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. दोनों एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं, ताकि लोगों के बीच फिल्म का बज बना रहे. हाल में दोनों ने एक साथ इंस्टाग्राम रील बनाया, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, 'हमारा तो ऐसे ही चलता रहेगा पर अब टाइम आ गया है छोटे स्क्रीन से बड़े पर्दे पे आने का...'
शेयर किए गए रील में छोटे मियां टाइगर बड़े मियां अक्षय से नया मोबाइल मांगते हैं, जिसपर अक्षय उन्हें कुछ ऐसा करने कहते हैं, जिससे उनका सीना चौड़ा हो जाए, फिर उन्हें मोबाइल मिलेगा. इसपर टाइगर, अक्षय के पीठ तेज पंच मारते हैं और अक्षय का सीना चौड़ा हो जाता है. जिसके बाद टाइगर कहते हैं, 'अब मोबाइल दो.' दोनों के इस अंदाज को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और रील को खूब शेयर भी कर रहे हैं.
बते दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो अजय देवगन की 'मैदान' से टकराएगी. फिल्म का निर्देशन जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा ने किया है. फिल्म में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में हैं. फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग आज यानी 6 अप्रैल से शुरू हो गई है, जिसे 2 घंटे 43 मिनट 41 सेकेंड के रनटाइम के साथ सेंसर किया गया है.
ये भी देखिए: Vicky Kaushal ने 'Chhava' का वाई शेड्यूल किया पूरा, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?