एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म मच अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया गाना 'वल्लाह हबीबी' को रिलीज हो चुका है. ग्लैमर के तड़के से भरे इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
ये गाना अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया फर्नीचरवाला के साथ फिल्माया गया है और ये गाना अब खूब वायरल हो रहा है. गाने के लिरिक्स मशहूर लिरिसिस्ट इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जिसे विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा और दीपाक्षी ने गाया है.
'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार हैं. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. वहीं प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर, जैकी भगनानी, वसु भगनानी, दीपशिखा देशमुख हैं. फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये हैं.
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का फैंस बसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार पहली बार एक साथ नजर आने वासे हैं. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Sidhu Moosewala के पिता ने पत्नी की प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, बलकौर सिंह ने कही ये बात