एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का फैंस ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है. फिल्म जल्द ही अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म ईद 2024 के खास मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी, जो मेकर्स के उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई थी.
अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार 'बड़े मियां छोटे मियां' 6 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्रीमियर आज यानि बुधवार आधी रात को होगा. आप इसे घर बैठे आसानी से ओटीटी पर परिवार के साथ देख सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए ये जानकारी दी है.
पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा- 'दुनिया खत्म हो रही है? एक्शन हीरो की जरूरत है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' आधी रात को नेटफ्लिक्स पर आ रही हैं!' बता दें कि सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लगभग दो महीने बाद ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है.
'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, रॉनित रॉय और मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये था और इसने 100 करोड़ भी नहीं कमाए.'बड़े मिया छोटे मिया' 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का रीमेक है. हालांकि, फिल्म की कहानी का कोई मेल नहीं है.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan होंगे Sooraj Barjatya की अगली फिल्म के हीरो, 'प्रेम' की भूमिका में दिखेंगे एक्टर?