BMCM: बॉलीवुड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां बेकाबू भीड़ पर यूपी पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान लोगों ने एक्टर्स पर जूते-चप्पल और हेलमेट भी फेंके.
कहा जा रहा है कि लोगों के फरमाइश पर एक्टर ने गाना नहीं गाया, जिस कारण लोगों ने मंच पर जूते चप्पल-फेंकना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रोग्राम खत्म होने से पहले से दोनों एक्टर्स को वहां से जाना पड़ा. वहीं पुलिस ने घटना में किसी के भी घायल की बात का खंडन किया है.
हुसैनाबाद के स्थानीय लोगों और निवासियों ने कहा कि हाथापाई में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, हालांकि पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है.
इवेंट को ऑर्गेनाइज करने वाली पीआर कंपनी के आनंद कृष्णा ने कहा कि, फैंस ने उनकी ओर फेंकी गई वस्तुओं को पकड़ने के लिए हाथापाई की, जिससे उन्हें रोकने वाले बैरिकेड्स टूट गए. उन्होंने आगे कहा कि किसी को चोट नहीं आई.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए मंच पर 'बड़े मियां छोटे मियां' के टाइटल ट्रैक पर डांस भी किया. कार्यक्रम में मंच से अक्षय कुमार ने अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद भी दी.
आपको बता दें कि 'बड़े मियां और छोटे मियां' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज होगी, जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके लिए अक्षय और टाइगर लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया भी लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार