फिल्म कल्कि 2898 AD ने बुकिंग के मामले में धमाल मचा दिया है. इस मल्टी स्टारर फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही जुनून बना हुआ है. वहीं पहले दिन फिल्म ने बंपर कमाई की थी. अब फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं.
फिल्म ने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 54 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब इस फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में कुल कमाई 149.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं ये फिल्म वीकेंड पर भी धमाल मचा सकती है.
बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन के अलावा कई शानदार कलाकार एक साथ इस फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
इस फिल्म ने तेलुगू में अब तक 91.45 करोड़, हिन्दी में 45 करोड़, तमिल में 8 करोड़, कन्नड़ में 65 लाख और मलयालम में 4.2 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल़्वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म करीब 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
निर्देशक नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार की है, जिनके बारे में कहा गया है कि दुनिया को बुराइयों से बचाने के लिए उनका ये अवतार है. फिल्म की शुरुआत महाभारत के बैकड्रॉप से होती है. युद्ध के मैदान में भगवान श्रीकृष्ण, अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) को कभी न मरने का श्राप देते हैं. वहीं इसके साथ वो अश्वत्थामा को प्रायश्चित करने का एक मौका भी देते हैं. भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब हजारों साल बाद जब दुनिया के हर कोने में सिर्फ बुराई होगी, तब भगवान के अवतार कल्कि का जन्म होगा, लेकिन उनका जन्म न हो इसके असुरी शक्तियां पूरा जोर लगाएंगी और फिर ऐसे हालात में अश्वत्थामा को भगवान की सुरक्षा कर अपने पाप धोने का अवसर मिलेगा. इसी कहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई इस फिल्म की कहानी कल्पना को उड़ान दी गई है.
ये भी देखें: Hina Khan: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुई खूबसूरत अदाकारा हिना खान, खुद पोस्ट शेयर कर दी जानकारी