संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' (Animal) को खूब सराहना मिल रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. 'एनिमल' में एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक खतरनाक विलेन का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके लुक और शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है.
काफी समय बाद मिली अपार सफलता, समर्थन और प्यार का अनुभव करते हुए इमोशनल होकर बॉबी देओल रो पड़े. उनके साथ आए लोगों ने उन्हें किसी तरह चुप कराया. बॉबी देओल फिर पैपराजी से मिले और उनका शुक्रिया अदा कर बोले, 'थैंक यू वैरी मच. भगवान बहुत दयालु हैं. इतना प्यार मिल रहा है इस फिल्म के लिए। ऐसा लगता है कि मैं सपना देख रहा हूं.'
बता दें कि एक समय पर एक्टर बॉबी का करियर डगमगा गया था, उनके पास कोई बड़े प्रोजेक्ट का काम नही था. मगर हाल ही के कुछ सालों में उन्होंने अपने करियर की गाड़ी को संभालते हुए कुछ सार्थक भूमिकाओं से खुद को दोबारा स्थापित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की है.
वेब सीरीज 'आश्रम' के बाद 'एनिमल' उनके करियर के लिए एक नया मोड़ लेकर आई है. रणबीर कपूर स्टारर एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है.
ये भी देखें: फैंस की ज्यादा डिमांड से मुंबई में Animal के टिकट पड़े कम, आधी रात और जल्दी सुबह खुली फिल्म की बुकिंग