बॉबी देओल (Bobby Deol Movies) ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को एक इंटरव्यू दिया है. जहां उन्होंने देओल होम प्रोडक्शन्स की फिल्म अपने 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर कर दिया है, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
बॉबी देओल से इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि 'यमला पगला दीवाना' या 'अपने' में फैंस ने देओल फैमिली को एक साथ पर्दे पर देख खूब प्यार दिया था. तो अब तीनों साथ में कब नजर आने वाले हैं. इस सवाल के जवाब में बॉबी ने कहा- 'हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि 'अपने 2' बने और उस तरह की फिल्मों को हम ज्यादा से ज्यादा करें. फिलहाल 'अपने 2' की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, जब भी अच्छी स्क्रिप्ट आएगी हम साथ नजर आएंगें.'
एनिमल (Animal Movie) के टीजर में भले बॉबी देओल की एक झलक थी लेकिन वह पूरी लाइमलाइट लूटने के लिए काफी थी. इन चर्चाओं के बीच बॉबी देओल (Bobby Deol Films) ने देओल होम प्रोडक्शन की फिल्म 'अपने 2' (Apne 2 Film) को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर कर डाला है.
बॉबी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल (Bobby Deol Animal Movie) एक लंबे समय के बाद 'एनिमल' से बड़े पर्दे से वापसी कर रहे हैं. बॉबी देओल 'रेस 3', 'आश्रम' वेब सीरीज के बाद अब 'एनिमल' में ग्रे-शेड अवतार दिखाते नजर आने वाले हैं.
'एनिमल' में बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Parineeti Chopra: सिंदूर लगाए, साड़ी पहने रैंप वॉक पर उतरी परिणीति, फैंस का जीता दिल