संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की 'एनिमल' (Animal) में विलेन का रोल निभाने वाले एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने दर्शकों का रिएक्शन देखने के लिए 3 दिसंबर को मुंबई के थिएटर पहुंचें. जहां एक्टर ने फैंस द्वारा मिल रहे प्यार के लिए खुशी जाहिर की.
एक्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉबी फैंस से मिलते सेल्फी लेते नजर आए है. बॉबी ने मीडिया से ये भी कहा है कि सालों बाद मेरी फिल्म थिएटर में लगी है और लोगों से मिल रहे इतने प्यार और सपोर्ट के लिए सबका आभार जताना चाहता हूं.
बॉबी ने ये भी कहा कि मेरे फेवरेट एख्टर रणबीर कपूर है, जिन्होंने इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है. उनके अलावा रश्मिका और अनिल जी, प्रेम चोपड़ा , सुरेश समेत सभी ने बहुत अच्छा काम किया. इस फिल्म के हिट होने का सबसे बड़ा क्रेडिट संदीप रेड्डी वांगा जी को जाता है.
बाद में बॉबी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.
'एनिमल', जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी हैं, ने रिलीज के 2 दिनों के अंदर भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी देखें: Vicky Kaushal ने दर्शकों को 'स्वीटी' कहकर बोला थैक्यू, थिएटर में एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से मिलकर हुए खुश