BobbyDeol wore Shah Rukh Khan son Aryan Khan clothing brand hoodie: एक्टर बॉबी देओल अपनी फिल्म एनिमल को लेकर अब तक लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस बीच बॉबी देओल का एयरपोर्ट लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है.जहां बॉबी देओल, आर्यन खान पर प्यार लुटाते हुए नजर आए.दरअसल, बॉबी देओल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जहां वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D'Vayol को प्रमोट करते हुए दिखाई दिए.
बॉबी देओल एयरपोर्ट पर आर्यन खान के ब्रांड की ब्लैक हुडी पहने हुए दिखे. एक्टर का जैसे ही ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया.
बॉबी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आर्यन खान के साथ जल्द एक प्रोजेक्ट में भी साथ काम करने वाले हैं.बॉबी, आर्यन खान के साथ उनके डेब्यू प्रोजेक्ट 'स्टारडम' का हिस्सा भी हैं.
इन दिनों बॉबी देओल 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह विलेन अबरार के रूप में नजर आए. ऐसा रोल जो बोल नहीं सकता था. मगर बॉबी देओल ने अपनी दमदार पर्सनैलिटी से ही फिल्म में आग लगा दी.
ये भी देखें : Varun Dhawan और Janhvi Kapoor एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे साथ?, जानिए पूरी डिटेल