'एनिमल' (Animal) से सुर्खियों में रहने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे हैं. अब हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बॉबी ने बताया कि उनके दोनों बेटों, आर्यमान देओल (Aryaman Deol) और धरम देओल (Dharam Deol) को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. बॉबी ने अपने बेटों की बॉलीवुड में एंट्री पर भी बात की.
बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि उनके बेटे आर्यमन देयोल और धरम देयोल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगे. बॉबी ने कहा कि वे अभी बहुत छोटे हैं लेकिन उनका बड़ा बेटा आर्यमन अगले 3-4 सालों में इंडस्ट्री में कदम रखेगा. उन्होंने कहा कि वह बस यही चाहते हैं कि आर्यमन ट्रेनिंग करें और वास्तव में खुद पर कड़ी मेहनत करें.
हालांकि बॉबी ने ये भी क्लियर किया कि इसमें अभी 3 से 4 साल लगेंगे. उन्होने कहा कि उनके बड़े बेटे आर्यमन ने कुछ टाइम पहले ही न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है.
बॉबी ने ये भी कहा कि उनके दोनों बेटों में काफी क्वालिटी हैं. उनके छोटे बेटे ने खुद से कोविड पीरियड के दौरान फिल्म मेकिंग सीखी.
ये भी देखें: 'Animal' फिल्म में बॉबी के साथ हुए मैरिटल रेप सीन पर बोलीं मानसी, कहा- मैं अपनी शादी में ऐसा..
एक्टर ने बताया कि उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी तमाम तस्वीरें उनके छोटे बेटे ने ही क्लिक की हैं. बॉबी ने फिल्म मेकिंग के विभिन्न पहलुओं के प्रति अपने सबसे छोटे बेटे के जुनून पर गर्व जाहिर किया.