एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस बीच उनके बेटों आर्यमान देओल और धरम देओल के बॉलीवुड में डेब्यू लेकर खबर चर्चाओं में है. एक्टर ने हाल में फिल्म कंपेनियन से अपने एक इंटरव्यू में उनके डेब्यू को लेकर बात की हैं. एक्टर 28 सालों से हिन्दी सिनेमा जगत में काम कर रहे हैं लेकिन उनके दोनों बेटों को हिन्दी बोलने नहीं आती है. इसका खुलासा एक्टर ने अपने इसी इंटरव्यू में किया है.
बॉबी देओल ने कहा कि, उन्हें पहले हिंदी सीखने की जरूरत है क्योंकि आजकल बच्चे केवल अंग्रेजी में ही बात करते हैं. उन्होंने अपने बेटों के अलावा किसी भी स्टार किड्स का नाम नहीं लिया.एक एक्टर के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात है.
बॉबी देओल ने कहा कि, 'मैं जब छोटे बच्चों से मिलता हूं और उनसे कहता रहता हूं कि आपको वास्तव में तैयार रहना होगा. मेरे बेटों की तरह वे भी एक्टर बनना चाहते हैं और मैं उनसे कहता रहता हूं कि सबसे पहले अपनी हिंदी ठीक करो. हिंदी ठीक से नहीं बोलते क्योंकि आदत नहीं है ना. सब एक दूसरे से अंग्रेजी बोलते हैं.'
बॉबी ने पहले कन्फर्म किया था कि उनके बेटे आर्यमान और धरम बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. उन्होंने इंडिया टुडे से कहा कि शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है और मेरे बेटे इस इंडस्ट्री में आएंगे, लेकिन वे अभी बहुत छोटे हैं. खासकर मेरा बड़ा बेटा सिर्फ 22 साल का है और छोटा 19 साल का है. इसलिए अभी उन्हें इंडस्ट्री में आने में 3 से 4 साल का वक्त लगेगा.
ये भी देखिए: Netflix VS CBFC: नेटफ्लिक्स पर सीबीएफसी की बड़ी कारवाई, स्ट्रीमींग के लिए नियम का करना होगा पालन