Bobby Deol First look Out From Animal: रणबीर कपूर, अनिल कपूर के बाद अब बॉबी देओल का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में बॉबी देओल का इंटेंस लुक नजर आ रहा है. उनके मुंह और हाथ पर खून ही खून दिखाई दे रहा है और वो हाथ से चुप रहने का इशारा कर रहे हैं. उनका इंटेंस लुक देख कर फैंस इंप्रेस्ड हैं.
एक्टर बॉबी देओल और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया में फिल्म के दुश्मन का पोस्टर आउट किया है. फोटो को शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, 'एनिमल का एनिमी'.
बॉबी देओल से पहले एनिमल से अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. एनिमल इस साल 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. वहीं 28 सितंबर को फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा.
बता दें, इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं. उन्होंने 2019 में बनी सबसे सफल फिल्मों में से एक 'कबीर सिंह' बनाई थी.
ये भी देखें : Jigra: Alia Bhatt ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, Vasan Bala की 'जिगरा' में नजर आएंगी एक्ट्रेस