Bobby Deol drops BTS video from sets of Animal: एक्टर बॉबी देओल इन दिनों फिल्म 'एनिमल' में निभाए अपने किरदार अबरार को लेकर खूब वाहवाही लूट रहे हैं. अब हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर 'एनिमल' के सेट से एक BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि अपने किरदार के लिए उन्हें कैसे फिजिकल ट्रांसफॉर्मेंशन से गुजरना पड़ा.
वीडियो को शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा, 'हर फ्रेम एक कहानी सुनाता है. आपके लिए एक खास झलक. मूवी जर्नी. BTS.' फैंस को एक्टर का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर कमेंट कर फैंस एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत सिल्वर कलर का लॉन्ग जैकेट पहनेबॉबी देओल से होती है. बैकग्राउंड में 'जमाल कूडु' का गाना भी
सुना जा सकता है. इसके बाद कार में बैठे बॉबी देओल व्लॉग बनाते हुए कहते 'ऑफ टू वर्क'.
वीडियो में एक्टर के मेकअप की झलक से लेकर शूटिंग के हिस्सों को दिखाया गया है. कुल मिलाकर बॉबी ने इस वीडियो में अपने फर्स्ट डे से लेकर लास्ट डे की झलक को दिखाया है.
1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. भारत में एनिमल का कलेक्शन 443.27 करोड़ हो गया है.वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकडा 717.46 करोड़ रहा.
ये भब देखिए: Akshay Kumar ने शेयर किया 'Welcome To The Jungle' के सेट से फनी वीडियो, 'पूरा पागलपन'