Bobby Deol recalls how Sandeep Reddy Vanga cast him in Animal: एक्टर बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल की कामयाबी को एन्जॉय कर रहे हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें एक फोटो की वजह से फिल्म में अबरार हक का रोल मिला. एक्टर ने उस वक्त को भी याद किया जब उन्हें वन टैक शॉट के बाद खूब सराहना मिली.
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, 'जब मैं सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेल रहा था, तो मेरे पास ज्यादा काम नहीं था. उसी वक्त किसी ने मेरी फोटो खींच ली होगी. इसलिए, जब मैं पहली बार संदीप से मिला, तो उसने मुझे वह फोटो दिखाई, जो अभी भी मेरे फोन पर है. उन्होंने कहा, 'इस फोटो में आपके एक्सप्रेशन के कारण मैं आपको कास्ट करना चाहता हूं. यह सुनकर मैं हैरान रह गया.'
एक्टर ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनके बुरे दौर से उन्हें एक फिल्म में भूमिका पाने में मदद मिली. उन्होंने कहा, 'बिखारी के दिन काम आ गए.'
एक्टर ने कहा कि मुझे याद है जब मैं फिल्म का एक अहम शॉट कर रहा था, तब ही संदीप और शूटिंग कर रहे सभी लोग तालियां बजाने लगे. मैं हैरानी से देख रहा था कि, 'क्या हो रहा है?' फिर संदीप मेरे पास आए और कहा, 'क्या एवॉर्ड विनिंग शॉट है!' मैंने कहा, 'क्या मैं हकीकत में यह सुन रहा हूं?' यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'
ये भी देखिए: Pankaj Tripathi ने इंटरव्यू में कहा- मैं निर्माता से कह दूंगा कि मुझे छोड़ दो...