Bobby Deol shows interest in Priyadarshan and Saif Ali Khan's next: पिछले दिनों खबर आई थी कि प्रियदर्शन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसके लिए सैफ अली खान के साथ बातचीत चल रही है. इस फिल्म को लेकर अब एक और खबर सामने आ रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रो ने बताया कि फिल्म में विलन के रोल के लिए प्रियदर्शन ने बॉबी देओल से संपर्क किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक कुछ हफ्ते पहले बॉबी ने फिल्म की कहानी को सुना तो उन्हे ये पसंद आई. बॉबी ने इस फिल्म को करने में दिलचस्पी दिखाई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 'बॉबी ने जो कुछ सुना उन्हें वो पसंद आया. खास तौर से कहानी उनके किरदार के उतार चढ़ाव के ईर्द-गिर्द है. ये किरदार भले ही विलेन का है लेकिन ये रोल सैफ अली खान के किरदार के बराबर है.'
बताया जा रहा है कि अगले 6 महीने तक बॉबी की डेट डायरी फुल हो चुकी है लेकिन फिर भी बॉबी इस फिल्म के लिए 30 दिन प्रियदर्शन को दे सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो बॉबी को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और वो इस करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
इस थ्रिलर फिल्म की बात करें तो इसमें सैफ अली खान एक न देख सकने (ब्लाइंड) वाले शख्स का रोल करेंगे. सैफ इस कैरेक्टर के लिए एक्साइडेट हैं. फिल्म की शूटिंग जुलाई 2024 में शुरू होने वाली है. बताया जा रहा है कि प्रियदर्शन की कोशिश है कि जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो और अगस्त तक खत्म हो जाए. वो इसे स्टार्ट टु फिनिश 40 दिन के शेड्यूल में पूरा करना चाहते हैं.
ये भी देखें : Mr. & Mrs. Mahi: फिल्म के पहले गाने 'देखना तेनू' में जान्हवी कपूर के प्यार में डूबे नजर आए राजकुमार राव