रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
फैंस बॉबी देओल और रणबीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. खासकर उनके फाइट सीन की. लेकिन फैंस बॉबी के कम स्क्रीन स्पेस से बेहद नाराज है. लेकिन अब बॉबी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और अपने कम स्क्रीन टाइम को लेकर बयान दिया है.
उन्होंने पीटीआई से कहा कि मैं खुद भी चाहता था कि इतनी बड़ी फिल्म में मुझे ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिले. लेकिन मुझे अपने किरदार की लंबाई पहले से ही पता थी.' बता दें, फिल्म की सफलता को देखकर हाल ही में बॉबी के आंसू छलक पड़े थे.
ये भी देखें : टीवी एक्टर Bhupinder Singh ने की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत चार घायल