T20 World Cup Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के बाद पूरा भारत जश्न मना रहा है. इस जीत की खुशी में कई बॉलीवुड सेलेब्स जश्न में डूबा दिखाई दिया.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच की और विराट की फोटो शेयर कर खूब प्यार लुटाया और टीम को बधाई दी.
सलमान खान ने मैच देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को जीत की बधाई दी.
एक्ट्रेस ने पूरी टीम के चैंपियन बनने की फोटो शेयर करते हुए लिखा हमें गर्व महसूस करा रहा है.
कार्तिक आर्यन ने इंटाग्राम स्टोरी पर सूर्य कुमार के कैच की तारीफ करते हुए पूरी टीम इंडिया की तारीफ की.
विक्की ने इंसटाग्राम पर जीत का जश्न मनाते हुए टीम की कई फोटो शेयर करते हुए अपनी भी जश्न मनाते हुए फोटो शेयर की.
रणवीर सिंह ने भी सोशल मीडिया पर टीवी पर मैच देखकर जीत का जश्न मनाते हुए वीडियोज और फोटोज शेयर की साथ ही लंबा चौड़ा पोस्ट डालकर बुमराह, कोहली और द्रविड़ समेत पूरी टीम की तारीफ की.
कियारा ने भी इंस्टाग्राम पर पूरी की फोटो शेयर किया और अपनी खुशी का इजहार किया.
वहीं करीना कपूर खान ने पूरी टीम की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, हम इसे घर ले आए.
एक्ट्रेस अनन्या और सुहाना ने मैच के दौरान की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
अथिया शेट्टी, अजय देवगन , काजोल , अलाया एफ, रवीना टंडन, दीपिका चिखलिया समेत कई स्टार्स ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया.
बता दें कि भारत 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रहा. रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात दे दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना सकी.
ये भी देखें: Rakhi Sawant ने 'Bigg Boss OTT 3' की कंटेस्टेंट Payal Malik के लिए उठाई आवाज, कहा- न्याय मिलना चाहिए...